भीषण सड़क हादसे मे दूल्हा सहित 04 लोग जिंदा जले।
झाँसी। झाँसी मे भीषण सड़क हादसे मे दूल्हा सहित 04 लोगो की जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई है जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एरच के बिलाटी गांव निवासी आकाश उम्र 23 वर्ष जो बारात लेकर बड़ा गांव थाना के छापर गांव जा रहा था आकाश के कार मे आकाश का भाई भतीजा ईशु उम्र 7 वर्ष आशीष उम्र 20 वर्ष सहित अन्य लोग बैठे हुये थे। जैसी ही कार कानपुर हाईवे पर थाना बड़ागांव के पारीछा ओवर ब्रिज के पास पहुची उसी समय तेज रफ्तार डीसीएम ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया जिससे कार मे आग लग गई। हादसे मे दूल्हा आकाश उसके भाई ईशू, आशीष एंव कार चालक सहित 04 लोग आग की लपेटो मे आ गये जिससे आग मे जिंदा जलने से दर्दनाक मौत हो गई है जबकि 02 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस एंव फायर ब्रिगेड की टीम ने किसी तरफ आग पर काबू पाया एंव घायलो को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया।