न्यूज
करंट की चपेट मे आने से बेटे की मौत,पिता एंव एक अन्य गंभीर रूप से घायल।
चरखी दादरी। चरखी दादरी के गाँव मकड़ना में बिजली के करंट की चपेट मे आने से 17 वर्षीय युवक की मौत हो गई है जबकि उसका पिता एंव अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मकड़ानी गांव निवासी अंशु उम्र 17 वर्ष उसका पिता रामबीर एंव गाँव का ही एक अन्य व्यक्ति तीनों एक ही बाइक से रात्री के समय खेतो की तरफ से जा रहे थे जो 11 केवी की बिजली लाइन का तार टूटकर रास्ते में गिरा हुआ था जिसकी चपेट मे तीनों आ गये। हादसे मे 17 वर्षीय अंशु की मौत हो गई है जबकि उसका पिता रामबीर एंव फूल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल रामबीर एंव फूल कुमार को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया।