न्यूज
तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से एक वृद्ध की मौत।
बिहार। बक्सर थाना क्षेत्र के बंधार पंचायत क्षेत्र मे एक तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक तेज रफ्तार बाइक चालक ने एक बुजुर्ग व्यक्ति को टक्कर मारकर नौत के घाट उतार दिया है। दरअसल बंधार के वार्ड 14 निवासी रामविलास साह उम्र 65 वर्ष के नए मकान का निर्माण कार्य चल रहा था जिससे रामविलास सड़क किनारे खड़े हो निर्माण कार्य करवा रहा था तभी तेज रफ्तार बाइक चालक ने जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे मे वृद्ध व्यक्ति रामविलास की मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर जांच मे जुट गई है।