न्यूजमध्य प्रदेश
सिंगरौली मे दरिंदगी: फिर एक बेटी हुई दरिंदगी का शिकार।
सिंगरौली। जिले मे सरई पुलिस के उदासिनता के कारण फिर एक बेटी दरिंदगी का शिकार हुई है। आरोपी ने एक किशोरी को अपना हवस का शिकार बनाया है। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर जांच मे जुट गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सरई पुलिस के उदासिनता के कारण एक बेटी दरिंदगी का शिकार हो गई है। दरअसल गुरुवार को सरई थाना क्षेत्र के भंवरखोह के जंगल मे एक 16 साल की किशोरी तेंदूपत्ता तोड़ने गई हुई थी तभी पहले से घात लगाये एक दरिंदे ने किशोरी को अकेला पाकर उसकी आबरू लूट ली। जब मासूम किशोरी की चीख-पुकार सुनकर मौके पर जब उसकी माँ पहुची तो आरोपी मौके से फरार हो गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी तुलाराम जायसवाल के विरुद्ध दुष्कर्म सहित अन्य धाराओ के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी की तल्श मे जुट गई है।