न्यूजमध्य प्रदेश
सार्ट सर्किट से घर मे लगी आग,06 साल की मासूम बच्ची जिंदा जली।

मुरैना। जिले मे सार्ट सर्किट की वजह से अचानक घर मे आग लग गई जिसकी चपेट मे आने से एक 06 साल की मासूम बच्ची जिंदा जल गई जिससे उसकी मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कैलारस कस्बे के रिठौनिया में सार्ट सर्किट से घर मे आग लगने से 06 साल की मासूम बच्ची की मौत हो गई है। बताया जाता है की कैलारस कस्बे से सटे रिठौनिया नई बस्ती निवासी जगदीश पिता सुंदरलाल कुशवाहा अपने परिवार के साथ रहता था। जगदीश के घर मे अचानक सार्ट सर्किट से आग लग गई जिस समय घर मे आग लगी थी उस समय जगदीश की बेटी रीना कुशवाह के तीन बच्चे मोबाइल पर वीडियो देख रहे थे आसपास के मौजूद लोगो ने 02 बच्चियो को सुरक्षित बचा लिया जबकि 06 साल की प्रियल आग की चपेट मे आ गई जिससे उसकी मौत हो गई है।