न्यूज
लू लगने से 06 की मौत,पारा 49 डिग्री सेल्सियस पहुचा।
राजस्थान। राजस्थान के जयपुर मे लू ने लोगों को परेशानी में डाल रखा है. हीटवेव की वजह से राजस्थान में 6 और लोगों की मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जयपुर मे झुलसाती गर्मी ने सामान्य जनजीवन पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है। राजस्थान में लू ने लोगों को परेशानी में डाल रखा है. हीटवेव की वजह से राजस्थान में 6 और लोगों की मौत हो गई है. शुक्रवार को यहां का तापमान 49 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, राज्य में सबसे अधिक तापमान फलौदी में रिकॉर्ड किया है। राजस्थान के आपदा प्रबंधन एवं सहायता नागरिक सुरक्षा विभाग के अनुसार शुक्रवार को राज्य में हीट वेव से बालोतरा में तीन, भीलवाड़ा में एक, बीकानेर में एक, जोधपुर में एक व्यक्ति की मौत हो गई।