नेशनल न्यूजन्यूज

Rajkot Gaming Zone Fire Incident : गेमिंग जोन में आग लगने से 27 लोग जिन्दा जले।

गुजरात। राजकोट में गेमिंग जोन में आग लगने से दर्जनों बच्चों सहित 27 लोगो की जिन्दा जलने से दर्दनाक मौत हो गई है जबकि कई घायल बताये जा रहे है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजकोट में शनिवार शाम एक गेमिंग जोन में भीषण आग लग गई जिससे आग की चपेट मे आने से 12 बच्चों सहित लगभग 27 लोगों की जिन्दा जलने से मौत हो गई है जबकि कई कई लोग लापता बताये जा रहे है।

मामले की जानकारी मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर ट्वीट किया है की “राजकोट में आग लगने की घटना से बेहद व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. घायलों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं।

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कहा, ”राजकोट में गेम जोन में आग लगने की घटना में नगर निगम और प्रशासन को तत्काल बचाव और राहत कार्यों के निर्देश दिए गए हैं. घायलों के तत्काल इलाज की व्यवस्था को प्राथमिकता देने के भी निर्देश दिए गए हैं.” हादसे में मरे लोगों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया गया है. वहीं घायलों को 50-50 हजार का मुआवजा मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button