नेशनल न्यूजन्यूज
4 वर्षीय मासूम बालिका के साथ दरिंदगी की गई

सिविल लाइन थाना सतना अंतर्गत एक परिवार किराए से रहने मकान मे आया था। तभी बाहर खेलनी आई लड़की को घर के बाहर खेल रही बालिका को पास में रहने वाला पड़ोसी 45 वर्षीय चंदन सिंह खिलाने के बहाने अपने साथ ले गया अपने घर फिरा बच्ची के साथ गलत काम करेने लगा तभी बच्ची रोने लगी और चीलने लगी तभी उसके माता पिता भागकर आया और पोड़सी भी आय तभी चंदन सिंह चकमा देकर आरोपित भाग निकला है।पुलिस को सूचित किया पुलिस की अलग अलग टिम बनाकर भेजा गया है। कुछ घंटो के बाद आरोपित चंदन सिंह को हिरासत में ले लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार
आरोपित चंदन सिंह की एक दुकान है और वह नसे राहत है चंदन सिंह शराब की लत और खराब चाल चलन के कारण कई बार उसके साथ मारपीट की घटना भी हुई है।