न्यूज
ट्रक एंव जीप की आपस भिड़त मे 08 की मौत,18 घायल।

सिरोही। राजस्थान के सिरोही जिले मे ट्रक एंव जीप की आपस मे भिड़त हो गई है जिससे 08 लोगो की मौत हो गई है जबकि लगभग 18 लोग घायल हो गये है।
मिली जानकारी के अनुसार जीप वाहन मे लगभग 30 लोग सवार होकर पाली मे मजदूरी करने जा रहे थे की रास्ते मे उदयपुर-पालनपुर फोरलेन हाईवे (एनएच27) पर कैंटल पुलिया के पास जीप वाहन सामने से आ रही ट्रक से टकरा गई। हादसे मे 05 पुरुष व 02 महिलाए एंव एक बच्चा सहित कुल 08 लोगो की मौत हो गई है। जबकि लगभग 18 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये है। घायलो को आनन-फानन मे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।