रायपुर। जिले के इंडोर स्टेडियम में “मोर आवास, मोर अधिकार” कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें पीएम आवास योजना के 5 लाख से ज्यादा हितग्राहियों को पहली किश्त जारी किया गया। सीएम ने हितग्राहियों के पैर पखार कर आयोजन कार्यक्रम मे सीएम ने हितग्राहियों के पैर पखारा एंव कहाँ की पीएम आवास में गड़बड़ी की शिकायत मिली तो सीधे कलेक्टर के ऊपर कार्रवाई की जायेगी।
आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम विष्णुदेव साय ने कलेक्टरों को सख्त चेतावनी दी एंव कहा यदि किसी भी हितग्राही से पैसों की मांग की जाएगी तो उस जिले के कलेक्टर पर कार्रवाई होगी। सभी कलेक्टर कान खोलकर सुन लें पीएम आवास में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी शिकायत आई तो कलेक्टर पर कार्रवाई होगी।
डिप्टी सीएम एंव गृहमंत्री विजय शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की पीएम मोदी का जन्मदिन है 5 लाख लोगों को प्रधानमंत्री आवास दिया जा रहा है। 18 लाख आवास की बात हुई है एक-एक आवास को गिन गिन कर बनाएंगे। 5 लाख से अधिक खाते में पैसा जाएगा। जिसको पीएम आवास योजना का लाभ नही मिला है उनका भी नाम जोड़ने का काम आज से शुरू हो चुका है।