सिंगरौली विधायक क्षेत्र के मासूम बच्चे जान जोखिम मे डालकर जाते है स्कूल,कभी भी बच्चो के साथ हो सकता है बड़ा हादसा।
सूरज कुमार साकेत – जिला संवाददाता
सिंगरौली। सिंगरौली विधायक क्षेत्र की जनता सुरक्षित नही है। विधायक श्री निवास के क्षेत्र मे मासूम बच्चे जान हथेली पर रख कर स्कूल जाने के मजबूर है। यह सब देख कर तो यही लगता है की मासूम बच्चे के प्रति विधायक को कोई भी चिंता नही है। इतना ही विधायक श्री रामनिवास शाह के क्षेत्र मे जनता इतना महफूज एंव सुरक्षित है की की बेखौफ बदमाश कभी कट्टे की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दे रहे है तो कभी किसी घर की बहू-बेटियो की आबरू लूट लेते है यहाँ तक विधायक के क्षेत्र मे मासूम बच्चीया भी सुरक्षित नही बेखौफ बदमाश मासूम बच्चियो का भी अपने हवस का शिकार बना ले रहे है।
देखे वीडियो-
मासूम बच्चे जेसीबी के बूम पर बैठकर नाला पार करके जा रहे है स्कूल,हो सकता है बड़ा हादसा – सिंगरौली विधायक क्षेत्र एक दिल दहला देने वाला मामला प्रकाश मे आया है जहां मोरवा क्षेत्र के भूसामोड मे निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में लबालब पानी भरा हुआ है जिससे बच्चो को स्कूल जाने के काफी दिक्कत हो रही थी क्योकि बच्चो को स्कूल जाने के लिए खोदे गए गड्ढे को पार करना पड़ता है ऐसे मे उक्त काम को कर रही कंपनी के द्वारा स्कूली बच्चो को पीसी (जेसीबी) की बूम पर खड़ाकर खोदे गए गड्ढे को पार कराया गया जिसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।