भाजपा सरकार मे मध्यप्रदेश बेटियो के लिए नर्क से भी बदतर,मासूम बच्ची का रेप के बाद गलाघोंट कर हत्या।
मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश मे फिर एक मासूम बच्ची दरिंगी का शिकार हुई है आरोपी ने मासूम बच्ची का रेप करने के बच्ची का गलाघोंट कर बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दिया है उसके बाद उसके शव को टंकी मे फेंक दिया। पीसीसी चीफ ने कहाँ की भाजपा ने मध्य प्रदेश को हमारी बेटियों के लिए नर्क से भी बदतर बना दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार भोपाल के शाहजहांनाबाद क्षेत्र मे बीतो दिनो एक पाँच साल की मासूम बच्ची लापता हो गई थी जिसकी तलाश मे बच्ची के परिजन एंव पुलिस जुटी हुई थी। बच्ची की तलाश मे जुटी पुलिस को बच्ची का शव उसके पड़ोस के यहाँ टंकी मे मिला है। बताया जाता है की पड़ोस मे रहने वाले अतुल नाम के युवक ने बच्ची को अगवा करके अपने घर ले गया जहां उसने मासूम बच्ची का रेप करके बच्ची का गलाघोंट कर बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर उसके शव को पानी की टंकी में छुपा दिया था। पुलिस ने आरोपी अतुल के साथ उसके माँ एंव बहन को भी गिरफ्तार कर लिया है बताया जाता है की आरोपी के माँ एंव बहन को सब जानकारी थी उसके बाद उनलोगों ने हत्या की राज को छुपाये रखा हुआ था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करे जांच मे जुट गई है।
भाजपा ने मध्य प्रदेश को हमारी बेटियों के लिए नर्क से भी बदतर बना दिया है- पीसीसी चीफ जीतू पटवारी
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी उक्त घटना को लेकर दुख: प्रकट करते हुये X पर ट्वीट किया है की भाजपा ने मध्य प्रदेश को हमारी बेटियों के लिए नर्क से भी बदतर बना दिया है। कहीं हमारी बच्चियों के साथ घिनौने अपराध हो रहे हैं, तो कहीं दिनदहाड़े हत्याएँ। भोपाल की एक मासूम बेटी, जो तीन दिनों से ग़ायब थी, आज दुर्भाग्यवश पानी की टंकी में मृत मिली है। अगर प्रदेश की राजधानी ही सुरक्षित नहीं है, तो बाकी जगहों पर बेटियाँ कैसे निश्चिंत होकर बाहर निकल सकेंगी? मुख्यमंत्री जी, आप मध्य प्रदेश को किस दिशा में ले जा रहे हैं? आपके शासन में मासूम बच्चियों के साथ बर्बरता, दुष्कर्म और हत्या की घटनाएँ लगातार बढ़ रही हैं, जो बेहद चिंताजनक हैं। प्रदेश में अपराधियों का मनोबल लगातार बढ़ रहा है और जनता भय के साए में जी रही है। आखिर कब हमारी बेटियों के लिए मध्य प्रदेश एक सुरक्षित प्रदेश बनेगा? मैं इस दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ खड़ा हूँ और मुख्यमंत्री जी से आग्रह करता हूँ कि दोषियों को तत्काल कड़ी सजा देकर हमारी बेटी को न्याय दिलाएँ।