दो सगी बहनो को साँप ने काटा,एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल।
ग्वालियर। जिले मे रात्री ने सो रही सो रही दो सगी बहनो को काट दिया है जिससे एक बहन की मौत हो गई है जबकि एक बहन की हालत गंभीर है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के सरकारी छात्रावास मे दो सगी बहनो को साप ने काट दिया जिससे एक बहन की मौत हो गई है जबकि एक बहन की हालत गंभीर है। बताया जाता है की देहात के आरोन क्षेत्र के सेकर गांव निवासी कल्लू जाटव की दो बेटियां 12 वर्षीय पल्लवी और 10 वर्षीय अनु सरकारी छात्रावास मे रहकर पढ़ाई करती थी जब दोनों बहने रात्री मे सो रही थी तभी जहरीले साँप ने दोनों बहनो को काट दिया। बच्चियो की आवाज सुनकर महिला वार्डन ने आसपास के लोगों की मदद से आनन-फानन मे दोनों बच्चियो को उपचार के लिए अस्पताल लेकर गई जहां डॉक्टर ने 12 वर्षीय पल्लवी को मरुत घोषित कर दिया वही 10 वर्षीय अनु की आलत गंभीर बताई जा रही है। दोनों बहनो को काटने वाले साँप को महिला वार्डन ने आसपास के लोगों की मदद से साँप को पीटपीट कर मौत के घाट उतार दिया है।