उतर प्रदेशन्यूज
पानी मे बहते मिला नवजात का शव,जांच मे जुटी पुलिस।
उत्तरप्रदेश। यूपी के ग्राम भदासी में खेतो मे बनी खाई मे एके नवजात का शव मिला है जिससे क्षेत्र मे सनसनी फ़ेल गई है।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भदासी में खेतो मे बने खाई मे बह रहे पानी मे एक नवजात का शव बहते हुये मिला है। गाँव का चौकीदार जब शौच के लिए गया हुआ था तो उसने पानी में नवजात का शव को बहते हुये देखा तो तत्काल पुलिस को सूचना दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर जांच मे जुट गई है।