न्यूजमध्य प्रदेश
मामूली विवाद मे एक छात्र ने दूसरे छात्र की चाकू मारकर की हत्या।
जबलपुर। जिले मे मामूली विवाद मे एक छात्र ने दूसरे छात्र की चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया है। पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार जबलपुर के शहपुरा तहसील से लगे नटवारा हाई स्कूल में गुरुवार को मामूली विवाद मे एक छात्र ने दूसरे छात्र की चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया है। बताया जाता है की आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र ने नौवीं कक्षा के छात्र रोहित प्रजापति पर चाकू से हमला कर दिया जिससे रोहित प्रजापति गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने घाल छात्र को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया जहां घायल छात्र की मौत हो गई है। पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है।