उतर प्रदेशन्यूज
मामूली विवाद में चाचा ने भतीजे की गोली मारकर की हत्या।
बांदा। यूपी के बांदा मे मामूली विवाद में चाचा ने भतीजे की गोली मारकर की हत्या कर दिया है। मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई।
मिली जानकारी के अनुसार कमासिन कोतवाली क्षेत्र के तिलौसा गांव मे जितेंद्र गुप्ता अपनी परचून की दुकान में बैठा हुआ था। तभी उसका चाचा देवीचरण उसकी दुकान पहुंचा और दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया की चाचा ने अपने भजीते को गोली मार दिया और मौके से फरार हो गया। गोली लगने से जितेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश मे जुट गई है।