विधायक ने अपने हाथों से चाय बनाकर सफाई मित्रों के साथ ली चाय की चुस्की।

सिंगरौली। सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह एवं निगम अध्यक्ष श्री देवेश पांडेय ने स्वच्छता का निरीक्षण कियाl जहां कृषि उपज मंडी कलेक्ट्रेट के सामने सफाई मित्रो के साथ झाड़ू लगाकर स्वच्छता में श्रमदान कर अपने दिन को शुरू किया एंव सफाई मित्रों के साथ सफाई कर नगर वासियों को शहर की स्वच्छता में अपनी भागीदारी देने के लिए प्रेरित किया।
विधायक ने अपने हाथो से चाय बनकर सफाई मित्रो के साथ चाय की चुस्की ली। सफाई मित्रो का प्रोत्साहित करते हुए विधायक ने कहा कि जिला शहर स्वच्छता के प्रत्येक पैमाने में खरा उतरे इसके लिए हम सब संकल्पित हैंl सफाई मित्रों के उत्साहवर्धन और उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर हम नगर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनायेंगे। सफाई मित्रो का उत्साह वर्धन करते हुए निगम अध्यक्ष ने कहा कि शहर के प्रत्येक सफाई मित्र के स्वास्थ्य और सुरक्षा की जिम्मेदारी हम सबकी है प्रत्येक वार्ड में स्वच्छता का निरीक्षण हम नियमित रूप से करेंगे और व्यवस्थाओं को दुरुस्त हमसब मिलकर सामूहिक रूप से करेंगे।