मेले से लौट रहे युवकों पर धारदार हथियार से हमला,तीन घायल।
उत्तरप्रदेश। यूपी के पूरब पोखरा के पास लगे मेले से लौट रहे युवकों पर बदमाशो ने धारदार हथियार से हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया है जिससे क्षेत्र मे सनसनी फ़ेल गई है। मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार खानपुर रन्ना (खपुरा) गांव निवासी 24 वर्षीय अमित और 21 वर्षीय आकाश अतरौलिया बाजार स्थित हिना मेंस पार्लर में काम करते हैं। शाम को काम खत्म करने के बाद दोनों मेला घूमने चले गए। रात करीब 11 बजे मेला देखने के बाद दोनों साइकिल से घर लौट रहे थे की रास्ते मे जहांगीर थाना क्षेत्र के सोलहवां गांव निवासी जनार्दन, चंद्रभान, हरेंद्र व उनके रिश्तेदार गोलू से कुछ विवाद हो गया देखते ही देखते दोनों मे विवाद इतना बढ़ गया की लोगो ने अमित, आकाश व दीपक पर चाकू से हमला कर दिया जिससे वह घायल हो गये। घायलो को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर है।