सिंगरौली विधायक क्षेत्र मे असुरक्षित है मासूम बच्चीया,5 साल की मासूम बच्ची हुई रेप की शिकार।

सिंगरौली। जिले मे सिंगरौली विधायक क्षेत्र मे फिर एक मासूम बच्ची रेप की शिकार हुई है। यह कोई पहला मामला नही है इसके पूर्व भी विधायक के क्षेत्र मे कभी बेटियो का रेप तो कट्टे की नोक पर लूटपाट की वारदात हो चुकी है।
मासूम बच्चे के प्रति विधायक को कोई भी चिंता नही है। इतना ही विधायक श्री रामनिवास शाह के क्षेत्र मे जनता इतना महफूज एंव सुरक्षित है की की बेखौफ बदमाश कभी कट्टे की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दे रहे है तो कभी किसी घर की बहू-बेटियो की आबरू लूट लेते है यहाँ तक विधायक के क्षेत्र मे मासूम बच्चीया भी सुरक्षित नही बेखौफ बदमाश मासूम बच्चियो का भी अपने हवस का शिकार बना ले रहे है। ऐसा ही एक मामला विधायक के क्षेत्र नवानगर का आया है जहां बेस्ट बंगाल के आरोपी ने 5 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच मे जुट गई है।