
बिलासपुर। जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र मे ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार दो लोगो की मौत हो गई है। मौके पर पहुची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच मे जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र मे ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार दो लोगो की मौत हो गई है। बताया जाता है की नयापारा कृतिनगर निवासी अशोक साहू अपने पड़ोसी निजाम अंसारी के साथ स्कूटी से किसी काम से कही जा रहा था की रास्ते मे सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के फदहाखार मोड़ पर एक तेज रफ्तार ट्रक चालक ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे स्कूटी सवार अशोक साहू एंव निजाम अंसारी गंभीर रूप से घायल हो गये जिनको उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच मे जुट गई है।