न्यूजमध्य प्रदेश
अनियंत्रित होकर ट्रक पलटने से 024 भैंसों की मौत।

शिवपुरी। जिले मे एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे ट्रक मे लोड 24 भैंसो की मौत हो गई है। मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के केवलारी-उगली मार्ग पर भेंसों से लोड एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे 24 भेंसों की मौत हो गई है। बताया जाता है की ट्रक चालक अपने ट्रक मे भैंसों को लोड करके कही जा रहा था की रास्ते मे जिले के केवलारी-उगली मार्ग पर बंजारी के पास ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे 24 भेंसों की मौत हो गई है। जबकि 8-9 भेंस घायल हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची केवलारी पुलिस जांच मे जुट गई है।