न्यूजमध्य प्रदेश
टैंकर एंव कार की भिड़त मे चार की मौत,तीन घायल।

उज्जैन। जिले मे टैंकर एंव कार की जोरदार भिड़त हो गई जिससे चार लोगो की मौत हो गई है जबकि तीन लोग घायल हो गये है।
मिली जानकारी के अनुसार जावरा-नागदा रोड पर बेड़ावन्या गांव के पास टैंकर एंव कार की जोरदार भिड़त हो गई जिससे चार लोगो की मौत हो गई है। बताया जाता है की इंदौर निवासी कुछ लोग कार से अजमेर से जियारत कर इंदौर वापस जा रहे थे की रास्ते मे जावरा-नागदा रोड पर बेड़ावन्या गांव के पास टैंकर एंव कार की जोरदार भिड़त हो गई। हादसे मे कार सवार समीर खान, अब्दुल, इमरान नूर और आशिक मंसूरी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि जुबैर, समीर और ओबामा घायल हो गये जिनको उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।