उतर प्रदेशन्यूज
ट्रक एंव टैंपू की भिड़त मे दो की मौत एंव दो घायल।
खतौली। जिले मे ट्रक एंव टैंपू की जोरदार भिड़त हो गई जिससे दो लोगो की मौत हो गई है जबकि दो लोग घायल को गए है घायलो को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मंसूरपुर थाना क्षेत्र के बेगराजपुर निवासी पूजा पति गुडडू उसका भाई करण एंव भेंसी निवासी कृष और मोनू सभी टेम्पो मे सवार होकर मेरठ जा रहे थे की रास्ते मे गांव भेंसी के पास सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक चालक ने टैंपू को जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे मे टैंपू सवार चार लोग घायल हो गये सभी घायलो को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां पूजा एंव कृष की मौत हो गई जबकि घायल दो लोगो का उपचार चल रहा है।