कोरबा। कोरबा में उरगा थाना क्षेत्र मे सड़क किनारे खड़े एक युवक को तेज रफ्तार ट्रेलर ने कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।
मृतक धीरज पटेल
मिली जानकारी के अनुसार कोरबा में उरगा थाना अंतर्गत कुदुरमाल मुख्य मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रेलर वाहन ने सड़क किनारे खड़े एक युवक को कुचल दिया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जाता है की गेवरा बस्ती नराईबोध से माजदा वाहन में सवार होकर लगभग 12 लोग उरगा थाना अंतर्गत भौसमा गांव में होने वाले डांस प्रतियोगिता में शामिल होने जा रहे थे की रास्ते मे 20 वर्षीय धीरज पटेल नामक युवक की तबियत खराब हो गई जिससे वह उल्टी करने लगा। धीरज पटेल को उल्टी करता देख वाहन चालक ने सड़क किनारे वाहन को रोक दिया जिससे युवक वाहन से उतरकर सड़क किनारे खड़ा होकर उल्टी कर रहा था तभी तेज रफ्तार ट्रेलर ने उसे कुचल दिया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार ट्रेलर चालक की तलाश में जुट गई है।