न्यूजमध्य प्रदेश
कलेक्टर ने सीएम हेल्प लाईन में उतकृष्ट कार्य करने वाले खनिज अधिकारी ए.के सहित अन्य अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।
सिंगरौली। कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला ने सीएम हेल्प लाईन में उतकृष्ट कार्य करने वाले खनिज अधिकारी ए.के सहित अन्य अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है। साथ ही आगे भी इसी तरह से प्राप्त शिकायतों का निराकरण करने हेतु प्रेरित किया गया।
कलेक्टर ने इन अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित- खनिज अधिकारी ए.के राय, उपसंचालक कृषि आशीष पाण्डेंय, जिला परिवहन अधिकारी बिक्रम सिंह राठौर, जिला आबकारी अधिकारी खमेराज श्याम, उपायुक्त सहकारिता पी.के मिश्रा,सहायक यंत्री पीएचई सुनील नरेती को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।