भीषण सड़क हादसे मे 10 की मौत एंव 5 घायल, सीएम योगी ने जताया दुःख।

हरदोई। यूपी के हरदोई मे दर्दनाक सड़क हादसे मे ऑटो सवार लगभग 10 लोगो की मौत हो गई है जबकि 5 लोग घायल हो गये है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया ग़या है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के बिल्हौर-कटरा हाइवे पर आज बुधवार को सवारियों से लोड ऑटो अनियंत्रित होकर पलट ग़या जिससे ऑटो मे सवार लगभग 10 लोगो की मौत हो गई जबकि 5 लोग घायल हो गये है। मृतकों में पांच महिलाएं, दो बच्चियां, एक बच्चा और दो पुरुष शामिल हैं। घायलों और शवों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलग्राम भेजा गया है।
सीएम योगी ने जताया दुख- बिलग्राम क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे का सीएम योगी ने संज्ञान लिया है। उन्होंने मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही, अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं और घायलो के समुचित उपचार की व्यवस्था करवाने के लिए कहा है।