न्यूजमध्य प्रदेश
कान्हा क्रिस्टल होटल में एक युवक ने जहर का सेवन करके की खुदकुशी।

भोपाल। भोपाल के कान्हा क्रिस्टल होटल में एक युवक ने जहर का सेवन करके की खुदकुशी कर लिया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच मे जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार कान्हा क्रिस्टल होटल में एक युवक ने जहर का सेवन करके की खुदकुशी कर ली है। बताया जाता है की विशाल पिता मूलचंद उम्र 26 वर्ष निवासी बैतूल जो मजदूरी का काम करता है मृतक विशाल घर से बिना बताये भोपाल आ गया और एमपी नगर स्थित कान्हा क्रिस्टल होटल में ठहरा हुआ था जहां उसने जहर का सेवन करके अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनो को सौंप कर जांच मे जुट गई है।