न्यूजमध्य प्रदेश
सिंगरौली पुलिस ने धान खरीदी में एक करोड़ 28 हजार शासकीय राशि का घोटाला करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार।
सिंगरौली। जिले के बरका पुलिस ने धान खरीदी में एक करोड़ 28 हजार शासकीय राशि का घोटाला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
11 फरवरी 2024 को फरियादी उपायुक्त सहकारिता द्वारा सूचना दर्ज कराई गई थी कि धान उपार्जन वर्ष 2023 – 2024 में धान खरीदी केंद्र बरका क्रमांक 01 एवं 02 में समिति प्रबंधक उदयपाल सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर विमलेश द्विवेदी एवं 02 अन्य बिचौलिए के द्वारा मिली भगत कर 4594.20 क्विंटल धान का हेरा फेरी कर एक करोड़ 28000/- रुपए शासकीय राशि का गबन किया गया है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ क्रमांक 156/ 24 धारा 420, 419,409, 120B,109 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जाँच मे जुट गई थी जाँच मे जुटी पुलिस ने आरोपी समिति प्रबंधक उदयपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है एंव बाकि 03 अन्य आरोपियों की तलाश मे जुट गई है।