न्यूजमध्य प्रदेश
गोलीमार एक व्यक्ति की हत्या, जाँच मे जुटी पुलिस।
ग्वालियर। जिले मे एक व्यक्ति की दीनदहाड़े गोली मारकार हत्या कर दिया ग़या है जिससे क्षेत्र मे सनसनी फ़ैल गई है। मौके पर पहुंची पुलिस जाँच मे जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के महाराजपुर थाना क्षेत्र के महाराजपुर गांव निवासी एक व्यक्ति की गोलीमार हत्या कर दिया ग़या है। बताया जाता है की मृतक सुनील गुर्जर किसानी के साथ-साथ प्रॉपर्टी सबंधित काम भी करता था। सुनील गुर्जर पैसो की वसूली करने के लिए अपने पार्टनर पुष्पेंद्र के पास ग़या हुआ था जहाँ दोनों के बीच पैसो को लेकर विवाद हो ग़या जिसपर पुष्पेंद्र ने अपने साथियो के साथ मिलकर सुनील को गोली मार दिया जिससे मौके पर ही सुनील की मौत हो गई। सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जाँच मे जुट गई है।