न्यूजमध्य प्रदेश
नदी मे नहाने के दौरान पानी मे डूबने से दो बच्चो की मौत।
जबलपुर। जिले मे नदी मे नहाने के दौरान दो बच्चे पानी मे डूब गये जिससे दोनों बच्ची की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार गुरु मोहल्ला निवासी जग्गू राठौर पिता सोनू राठौर उम्र 12 साल, सुजीत रैकवार पिता कृष्ण कुमार रैकवार उम्र 12 साल, तन्नू बर्मन पिता राजेश बर्मन उम्र 11 साल एंव उदय बर्मन पिता मन्नू बर्मन उम्र 12 साल सभी नदी मे नहाने के लिए हिरन नदी मे गये हुए थे जहाँ नदी मे नहाने के दौरान दो बच्चों की नदी मे डूबने से मौत हो गई है। सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जाँच मे जुट गई है।