न्यूजमध्य प्रदेश
शहडोल मे दर्दनाक सड़क हादसे मे सिंगरौली के व्यपारी की मौत।
शहडोल। जिले मे दर्दनाक सड़क हादसे मे सिंगरौली के व्यपारी राहुल शाह की मौत हो गई है जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो ग़या है।
मिली जानकारी के अनुसार सिंगरौली के कोतवाली क्षेत्र के गनियारी चौरा टोला निवासी व्यपारी राहुल शाह पिता बैजू शाह जो सब्जी का व्यपारी था। मृतक राहुल शाह बीते दिनों अपने साथी नीरज मिश्रा के साथ मिनी ट्रक से शहडोल जिले मे टमाटर लेने जा रहा था की रास्ते मे सीधीशहडोल मार्ग के साखी मेन रोड़ पर अचानक गाड़ी अनियंत्रित हो गई जिससे वाहन पेड़ से टकरा गई। हादसे मे राहुल शाह की मौत हो गई जबकि चालक नीरज मिश्रा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजवाया ग़या सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जाँच मे जुट गई है।