उतर प्रदेशन्यूज
तेंदुआ के हमले से चार साल के बच्चे की मौत।

बहराइच। जिले मे तेंदुए के हमले से एक चार साल के बच्चे की मौत हो गई है। सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस एंव वन विभाग की टीम जाँच मे जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार जनपद के ग्राम पंचायत बाजपुर के बनकटी गांव निवासी अभिनन्दन उम्र चार साल अपनी माँ एंव चाचा के साथ खेतो की तरफ ग़या हुआ था जहां उसपर तेंदुआ ने हमला कर दिया जिससे अभिनन्दन गंभीर रूप से घायल हो ग़या जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया ग़या जहाँ उसकी मौत हो गई। सुचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस एंव वन विभाग की टीम जाँच मे जुट गई है।