कार एंव ऑटो की जोरदार भिड़त मे दूल्हा-दुल्हन समेत सात लोगों की मौत।

बिजनौर। यूपी के बिजनौर मे दर्दनाक सड़क हादसे मे दूल्हा-दुल्हन समेत सात लोगों की मौत हो गई है। मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है। सीएम योगी ने बिजनौर में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के थाना धामपुर के हरिद्वार-काशीपुर नेशनल हाईवे पर स्थित फायर स्टेशन के पास कार एंव ऑटो की जोरदार भिड़त मे दूल्हा-दुल्हन समेत सात लोगों की मौत हो गई है। बताया जाता है की धामपुर थाना क्षेत्र के तीबड़ी गांव निवासी खुर्शीद अंसारी अपने बेटे विशाल उम्र 25 साल का निगाह बिहार निवासी खुशी उम्र 22 साल से करवा कर लाया था। ऑटो मे दूल्हा-दुल्हन समेत सात लोग सवार होकर मुरादाबाद से वापस अपने घर जा रहे थे की रास्ते मे फायर स्टेशन के पास ऑटो एंव कार मे जोरदार भिड़त हो गया। हादसे मे दूल्हा-दुल्हन समेत सात लोगों की मौत हो गई है जबकि कार चालक अमन पिता इमरान निवासी शेरकोट के कोटरा मोहल्ला एंव सुहेल पिता हबीब अली घायल हो गये है जिनको उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।
सीएम योगी ने बिजनौर में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने संबंधित जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।