उतर प्रदेशन्यूज
फांसी के फंदे मे लटकते मिला युवक-युवती का शव,जांच मे जुटी पुलिस।
सीताराम। कोतवाली महमूदाबाद के भिटौरा गांव में फांसी के फंदे पर युवक-युवती का शव लटकते हुये मिला है जिससे क्षेत्र मे सनसनी फ़ेल गई है। मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली महमूदाबाद क्षेत्र मे गुड्डू उम्र 25 वर्ष पिता रामविलास निवासी बरगदिया एंव रुचि पिता भगवती प्रसाद उम्र 18 वर्ष निवासी भीठौरा कोतवाली महमूदाबाद दोनों दोनों की एक-दूसरे से शादी होने वाली थी। घर में छैई कार्यक्रम था जिसकी तैयारी चल रही थी। दोनों युवक-युवती का शव साड़ी के फंदे से लटकते हुये मिला है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच मे जुट गई है।