अनियंत्रित होकर बाइक खड़े ट्रक से टकराई,तीन युवको की मौत।
अनूपपुर। जिले मे एक बाइक अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से टकरा गई जिससे तीन युवको की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र मे एक बाइक अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से टकरा गई जिससे तीन युवको की मौत हो गई है। बताया जाता है की संकेत सोंधिया पिता मुन्नालाल सोंधिया उम्र 29 वर्ष निवासी पटोला टोला, प्रीतम कहार पिता स्व. शोभा कहार उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 4 एंव विष्णु यादव पिता चिल्लू यादव उम्र 45 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 12 चंदाटोला तीनों एक बाइक पर सवार होकर किसी काम से बुढ़ार गए थे और वहां से जब वापस लौट रहे थे तो रास्ते मे अनूपपुर-चचाई-शहडोल मुख्य मार्ग पर बाइक अनियंत्रित होकर रोड़ के किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई जिससे तीनों की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच मे जुट गई है।