कार्य में लापरवाही करने वाली आशा एंव आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को पद से करे पृथक – कलेक्टर
सिंगरौली। कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला के अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित हुआ जिसमे कलेक्टर ने गर्भवाती महिलाओं के पंजीयन की स्थिति पोर्टल पर अप्रैल 2024 से अक्टूबर 2024 तक की जानकारी ली जिसमें यह पाया गया कि निर्धारित लक्ष्य के अनुसार पोर्टल पर दर्ज नही किया गया है एंव संस्थागत प्रसव एवं टीककरण का कार्य भी लक्ष्य के अनुरूप नही किये जाने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये कलेक्टर ने सभी बीएमओं एवं परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास को निर्देश दियें कि कार्य में लापरवाही बरतने वाली आशा कार्यकर्ता तथा आगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को पद से पृथक करने को कहाँ।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दियें कि गर्भवती महिलाओं का निर्धारित समय पर स्वास्थ्य जॉच कराया जायें तथा यह सुनिश्चित किया जायें कि जिले में शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव कराया जायें ताकि प्रसव के समय होने वाली माता एवं शिशु मृत्यु दर को कम किया जा सके। कलेक्टर ने कहा कि 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग का अभी तक लक्ष्य के अनुसार आयुष्मान कार्ड नही बनाया गया है। कलेक्टर ने निर्देश दियें ऐसे बुजुर्गो का शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाया जाना सुनिश्चित करे ताकि उनको 5 लाख रूपयें तक निःशुल्क चिकित्सा का लाभ मिल सके।