न्यूजमध्य प्रदेश
ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबने से मासूम बच्ची की मौत।

रतलाम। जिले के स्टेशन थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्रॉली के नीचे दबने से मासूम बच्ची की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार स्टेशन थाना क्षेत्र में शहर में नगर निगम द्वारा अमृत जल योजना के तहत पाइप लाइन डालने का कार्य किया जा रहा है जिसमे झाबुआ जिले के ग्राम बेड़दा निवासी मजदूर करण सिंह सिंघाड़ एंव उसकी पत्नी अपनी बच्ची को पास मे खड़े ट्रैक्टर-ट्रॉली के पीछे डाले पर कपड़े से झूला बांधकर बेटी सारा को सुला दिया और मजदूरी के काम में लग गई तभी ट्रैक्टर चालक ने ट्रैक्टर आगे बढ़ाया, जिससे ट्रॉली ऊंची होकर पीछे की तरफ सड़क पर झुक गई जिससे मासूम बच्ची की मौत हो गई है।