न्यूजमध्य प्रदेश
होटल की छत गिरने से एक मजदूर की मौत।

छतरपुर। जिले मे बस स्टैंड के पास स्थित एक होटल की छत गिरने से एक मजदूर की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार बस स्टैंड के पास नारायणपुरा रोड स्थित होटल जैन पैलेस में निर्माण कार्य चल रहा है जहां बेनीगंज मोहल्ला निवासी नरेंद्र प्रजापति उम्र 24 वर्ष अपने कुछ साथियो के साथ काम करने के लिए गया हुआ था जहां सभी काम कर रहे थे तभी निर्माणाधीन होटल के छत का एक हिस्सा नरेंद्र प्रजापति के ऊपर गिर गया। आनन-फानन मे उपचार के लिए नरेंद्र प्रजापति को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच मे जुट गई है।