उतर प्रदेशन्यूज
बरातियों से भरी बोलेरो और मिनी बस की भिड़ंत मे चार महिलाओं सहित पाँच लोगो की मौत।

हरदोई। जिले मे बरातियों से भरी बोलेरो और मिनी बस की जोरदार भिड़त हो गई जिससे चार महिलाओं सहित पाँच लोगो की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार बिल्हौर कटरा राज्य राजमार्ग पर मल्लावां कोतवाली मे बरातियों से भरी बोलेरो और मिनी बस की जोरदार भिड़त हो गई जिससे चार महिलाओं सहित पाँच लोगो की मौत हो गई है। बताया जाता है की माधौगंज थाना के सेउढाई गांव निवासी दिग्विजय की शादी रविवार को थी बरात कानपुर के शिवराजपुर गई हुई थी। रास्ते मे बिल्हौर कटरा राज्य राजमार्ग पर मल्लावां कोतवाली क्षेत्र मे बरातियों से भरी बोलेरो मिनी बस से टकरा गई जिससे चार महिलाओं सहित पाँच लोगो की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।