न्यूजमध्य प्रदेश

नकली खाद बीज बेचने वालो के विरूद्ध करे कड़ी कार्यवाहीः-कलेक्टर

सिंगरौली। सभागार में आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिये है की नकली खाद बीज बेचने वालो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करे।

कलेक्टर ने कृषि विभाग एवं खाद विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि ऐसी दुकाने जो नकली खाद बीज बेच रही है उनका निरीक्षण कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करें साथ ही किसानो को गुणवत्तायुक्त बीज प्राप्त हो उन्हे सुविधाजनक खाद प्राप्त हो सके इसके लिए अतिरिक्त काउंटर भी बढाया जाये वही धान उपार्जन के सभी केन्द्रो में समुचित व्यवस्थाऐं भी कराया जायें।

कलेक्टर ने सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए की डोर टू डोर कैंपिंग के माध्यम से मतदाता सूचियां में 18 या 18 से अधिक वर्ष वाले नए मतदाताओं एवं ऐसे अन्य व्यक्ति जिनके नाम सूची में सम्मिलित नहीं किये गए हैं उन्हें मतदाता सूची में सम्मिलित करे एंव सभी एसडीम अपने क्षेत्र के बीएलओ के साथ बैठक कर हर एक पात्र व्यक्ति को मतदाता सूची में आवश्यक रूप से सम्मिलित करवाए।

कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि सभी विद्यालय समय पर संचालित हों तथा मध्यान भोजन गुणवत्तायुक्त हों यदि किसी विद्यालय में शिक्षक के स्थान पर कोई दूसरा व्यक्ति अध्यापन करा रहा है तो इसकी सूचना देने वाले का 5 हजार रूपयें नकद राशि सें पुरूस्कृत किया जायेंगा। इसकी सूचना मो. 8269108032 पर दे सकते है। सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Articles

Back to top button