न्यूजमध्य प्रदेश
अनियंत्रित होकर कार डिवाइडर से टकराई,04 लोगो की मौत।
मैहर। जिले मे एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई जिससे 04 लोगो की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के NH-30 पर घुसड़ू नदी के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई जिससे 04 लोगो की मौत हो गई है। बताया जाता है की सुखबिधान सिंह, दामोदर सिंह, अरविंद सिंह निवासी सिमरी देवेन्द्रनगर पन्ना निवासी एंव उनका भतीजा शिवराज सिंह सभी कार से शादी समारोह में कटनी गये हुये थे। वापस लौटते समय मैहर जिले के NH-30 पर घुसड़ू नदी के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई जिससे चारो लोगो की मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने कार का शीशा तोड़कार सभी के शवो को बाहर निकलवा कार शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।