
रायगढ़। जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र मे दो बाइकों की आमने-सामने भिड़त हो गई जिससे एक युवक की मौत हो गई है जबकि एक युवक घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र मे दो बाइकों की आमने-सामने भिड़त हो गई जिससे एक युवक की मौत हो गई है। बताया जाता है की कंचनपुर निवासी घसियाराम राठिया उम्र 25 साल बाइक से गुमड़ा गाँव अपनी पत्नी को लेने के लिए जा रहा था की रास्ते मे कंचनपुर चौक के पास उसके दोस्त सुरेन्द्र सारथी उससे लिप्ट मांगा और उसके साथ बाइक पर बैठ गया। जब दोनों जाने लगे तो कंचनपुर रोड मेन रोड पर सामने से आ रही बाइक से उनकी बाइक की भिड़त हो गई। हादसे मे बाइक चालक घसियाराम राठिया की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका साथी सुरेन्द्र सारथी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने मामल दर्ज कर जांच मे जुट गई है।