उतर प्रदेशन्यूज
करंट की चपेट में आने से 07 मवेशियों की मौत।

कानपुर। जिले के महाराजपुर थानाक्षेत्र के सरसौल खजुरिया गांव में करंट की चपेट में आने से 07 मवेशियों की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार खजुरिया गांव में करंट की चपेट में आने से 07 मवेशियों की मौत हो गई है। बताया जाता है की सरसौल खजुरिया गांव में 11 हजार विद्युत लाइन टूटकर मैदान में बंधे जानवरों के ऊपर गिर गया जिससे 07 मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई है।