न्यूजमध्य प्रदेश
बाघ के हमले से एक युवक की मौत।
सिवनी। जिले के पेंच नेशनल पार्क के बावनथड़ी क्षेत्र मे मवेशी चराने गए एक युवक पर बाघ ने हमला कर दिया जिससे युवक की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार पेंच नेशनल पार्क से लगे बावनथड़ी क्षेत्र मे कृष्णा उम्र 20 साल जंगल के अंदर मवेशी चराने के लिए गया हुआ था जहां उसपर बाघ ने हमला कर दिया जिससे 20 वर्षीय कृष्णा की मौत हो गई है। मौके पर पहुची वन विभाग की टीम ने युवक के शव को उसके परिजनो को सौंप दिया है।