उतर प्रदेशन्यूज
तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से मां- बेटे की मौत।

कानपुर। जिले के देहात के झिंझक मे तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से मां- बेटे की मौत हो गई है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के झींझक निवासी नीलम उम्र 45 वर्ष अपने बेटे हेमंत उम्र 18 वर्ष व बेटी नैंसी उम्र 21 वर्ष के साथ रविवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली थी वापस घर लौटते समय माँ-बेटे को तेज रफ्तार पिकअप चालक ने कुचल दिया जिससे मौके पर ही माँ-बेटे की मौत हो गई। हादसे के बाद पिकअप चालक मौके से भाग गया। हादसे से नाराज परिजनों ने बेटे का शव रखकर व घटना स्थल के पास पेड़ की टहनियां डालकर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस गुस्साये लोगो को शांत करवाने मे जुट गई थी।