यात्री बस खड़े ट्रक से टकराई,एक यात्री की मौत एंव 11 यात्री घायल।
बहराइच। जिले मे यात्रियो से भरी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई जिससे एक यात्री की मौत हो गई है जबकि लगभग 11-12 यात्री घायल हो गये है। घायलो को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के नानपारा-लखीमपुर खीरी हाईवे पर यात्रियो से भरी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई जिससे एक यात्री की मौत हो गई है। बताया जाता है की यात्रियो से भरी बस पंजाब से बढ़नी नेपाल जा रही थी की रास्ते मे मोतीपुर थाना क्षेत्र के नानपारा लखीमपुर मार्ग पर गुढ़ पेट्रोल पंप पुलिया के पास बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई जिससे बस मे सवार मंग बहादुर पिता पंखी बहादुर उम्र 62 वर्ष निवासी गणपति चौक जमालपुर लुधियाना की मौत हो गई जबकि लगभग 11-12 यात्री घायल हो गये। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने घायलो को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती करवाया।