दो बाइकों की भिड़त मे एक की मौत एंव एक घायल।

नीमच। जिले मे दो बाइकों की जोरदार भिड़त हो गई जिससे एक बाइक चालक की मौत हो गई है जबकि एक बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार जिले के रामपुरा क्षेत्र में दो बाइकों की जोरदार भिड़त हो गई जिससे एक बाइक चालक की मौत हो गई है। बताया जाता है की मनोहर लाल खिमला प्लांट में सुरक्षा गार्ड का काम करता था। मनोहर लाल बाइक से अपनी ड्यूटी पर जा रहा था की रास्ते मे रामपुरा बस स्टैंड के पास उसकी बाइक की दूसरे बाइक से भिड़त हो गई। हादसे मे दोनों बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गये जिससे दोनों घायलो को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है जहां डॉक्टरों ने मनोहर लाल को मृत घोषित कर दिया जबकि घायल विष्णु का उपचार जारी है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच मे जुट गई है।