न्यूजमध्य प्रदेश
सिंगरौली मे शासकीय स्कूल मे 15 बच्चों को तबियत बिगड़ी, अस्पताल मे कराया ग़या भर्ती।

सिंगरौली। जिले मे एक सरकारी स्कूल मे 16 बच्चों की अचानक तबियत बिगड़ गई। सभी बच्चो को उपचार के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती कराया ग़या है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरा मामला जिले के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पिपरा झाँपी मे अचानक बच्चों की तबियत ख़राब होने होने लगी आनन-फानन मे बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया ग़या है। बताया जाता है की भोजन करने के बाद बच्चों को फूड पायजनिंग हो ग़या जिससे बच्चे बेहोस होने लगे एक शिक्षक एंव 16 बच्चों को उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया ग़या है।
उक्त मामले मे जिला कलेक्टर का कहना है की सभी बच्चों की तबियत ठीक है।