
राजनांदगांव। राजनांदगांव के बागनदी क्षेत्र के घोरतलाव के पास एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई जिससे ट्रक चालक की मौत हो गई जबकि सहचालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के लाखनी निवासी विशाल पंधरे उम्र 26 साल महाराष्ट्र से रायपुर जाने के लिए ट्रक लेकर जा रहा था की रास्ते मे घोरतलाव के पास तेज रफ्तार होने की वजह से ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे मे ट्रक चालक विशाल पंधरे उम्र 26 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सहचालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस जांच मे जुट गई है।