न्यूज
भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा।
भारत के 38 साल के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा किया है। अश्विन ने गाबा टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी घोषणा किया है।
अश्विन के नाम 106 टेस्ट में 537 विकेट हैं। 59 रन देकर 07 विकेट उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी है। स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का औसत 24.00 का और स्ट्राइक रेट 50.73 का रहा है। अश्विन टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय में अनिल कुंबले के बाद दूसरे नंबर पर हैं। अश्विन टेस्ट में भारत का नियमित हिस्सा रहे हैं। हालांकि, वनडे में वह टीम से बाहर हैं। टी20 में उनका टीम में आना जाना लगा रहा है। स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टेस्ट में 11 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीता है और 2011 में वनडे विश्व कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे थे।